Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Bhinai becomes first Wifi town of rajasthan
Home Rajasthan Ajmer अजमेर जिले का भिनाय बना राजस्थान का पहला वाई-फाई कस्बा

अजमेर जिले का भिनाय बना राजस्थान का पहला वाई-फाई कस्बा

0
अजमेर जिले का भिनाय बना राजस्थान का पहला वाई-फाई कस्बा
Bhinai becomes first Wifi town of rajasthan
Bhinai becomes first Wifi town of rajasthan
Bhinai becomes first Wifi town of rajasthan

अजमेर। अजमेर जिले का भिनाय कस्बा सोमवार को प्रदेश का ऐसा पहला कस्बा बन गया हैं जहां लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सावंरलाल जाट ने इसका शुभारंभ किया भिनाय ग्राम को फ्री वाई-फाई सेवा की यह सौगात प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना डिजिटल इंडिया के तहत मिल रही है।

राजस्थान वाई-फाई सेवा के समन्वयक ताराचंद भगडिया ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने गांव में दो टावर पर चार एंटीना लगाए हैं।

इससे ग्रामीणों को पूरी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। भिनाय को प्रो. सांवरलाल जाट ने आदर्श ग्राम के तौर पर गोद लिया हुआ है।