Home Entertainment Bollywood सोनम कपूर के स्टाइल की कायल हुई भूमि पेडनेकर

सोनम कपूर के स्टाइल की कायल हुई भूमि पेडनेकर

0
सोनम कपूर के स्टाइल की कायल हुई भूमि पेडनेकर
bhumi pednekar : Sonam Kapoor genuinely a style queen
bhumi pednekar : Sonam Kapoor genuinely a style queen
bhumi pednekar : Sonam Kapoor genuinely a style queen

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, सोनम कपूर के फैशन स्टाइल की कायल हो गई है।

भूमि ने सोनम कपूर के स्टाइल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सही मायने में खूबसूरत हैं और उन पर सभी परिधान फबते हैं। उन्होंने कहा कि सोनम सभी तरह के परिधानों में अच्छी लगती है।

उन्होंने कहा कि अब तक मैंने सोनम को ऐसी किसी ड्रेस में नहीं देखा, जो उन पर अच्छी न लग रही हो। वह असल मायने में स्टाइल क्वीन हैं।

भूमि ने कहा मुझे वे लोग पसंद हैं जो स्टाइल के साथ प्रयोग करते हैं, क्योंकि आपको ऐसा करने के लिए बहुत से साहस की जरूरत है। कलाकार होने के नाते अब मुझे महसूस होता है कि आपकी लुक कितना प्रभाव डालती है।