Home Business कालेधन और भ्रष्टाचार पर बड़ा वार, 500 व 1000 के नोट अमान्य

कालेधन और भ्रष्टाचार पर बड़ा वार, 500 व 1000 के नोट अमान्य

0
कालेधन और भ्रष्टाचार पर बड़ा वार, 500 व 1000 के नोट अमान्य
Big blows on black money and corruption, Rs 500 and Rs 1000 notes banned
Big blows on black money and corruption, Rs 500 and Rs 1000 notes banned
Big blows on black money and corruption, Rs 500 and Rs 1000 notes banned

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार, काला धन व जाली नोटों को अर्थव्यवस्था के लिए नासूर बताते हुए उसके खिलाफ एक बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाय़ा जिसके तहत मंगलवार मध्य रात्रि 12 बजे से 500 और 1000 रूपए के वर्तमान नोट कानूनी रूप से अमान्य हो गए।

मोदी ने कहा कि, 100, 50 , 20, 10, 5, 2 और एक रूपए के नोट व सिक्के नियमित रूप से स्वीकार्य रहेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिये लेनदेन सुचारू रूप से जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि 500 और 1000 के पुराने नोट 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर 2016 तक बैंक, डाकघर, उपडाकघर के खातों में जमा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि मंगलवार की मध्य रात्रि से 9 नवम्बर तक बैंक व 11 नवम्बर तक एटीएम बंद रहेंगे।

उन्होंने सामान्य जनजीवन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कहा कि अगले 72 घंटों तक मरीजों को इलाज में तत्काल किसी तरह की दिक्कत न आये इसके लिए वे डाक्टर की पर्ची पर 500 और 1000 रूपए के नोट से दवा खरीद सकते हैं। यह सुविधा केवल 72 घंटे तक ही यानि 11 नवम्बर की मध्य रात्रि तक ही मिल पाएगी।

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी पर्यटकों को नई मान्य करेंसी से बदलने की सुविधा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने इस ऐलान के साथ ही देशवासियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भी उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि, देशवासी 500 और 1000 रूपए के नोट को 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक बैंक, डाकघर, उपडाकघर के खातों में जमा कर सकते हैं। इसके लिए लगभग 50 दिन का समय है। उन्होंने कहा कि 500 और 1000 के नोट जमा करने के साथ ही वह दूसरे नोट बैंक या डाकघर से निकाल सकते हैं।

शुरू के दिनों में प्रतिदिन 10 हजार और सप्ताह में 20 हजार की सीमा तय की गई है। 500 और 1000 की नोट पहचान पत्र (आधार, राशन कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट) दिखाकर बैंक व डाकघर से बदले जा सकते हैं।

10 नवम्बर से 24 नवम्बर तक 4 हजार तक के नोट बदले जा सकेंगे। इसके बाद 25 नवम्बर से इस सीमा में वृद्धि कर दी जायेगी। अगर 30 दिसम्बर तक किसी कारणवश कोई व्यक्ति 500 और 1000 का नोट जमा नहीं कर पाया तो एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि, देशवासियों को आखिरी मौका देते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि रिजर्व बैंक के कार्यालय में 31 मार्च 2017 तक 500 और 1000 रूपये के नोट घोषणापत्र के साथ जमा किये जा सकते हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के आकाश पर चमकते सितारे के रूप में उभरा है। अंतराराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक की रिपोर्ट इसकी पुष्टि करते हैं। किंतु, सीमा पार से चल रही आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए और उनको धन मुहैया कराने के लिए पड़ोसी देश की ओर से जाली नोटों की खेप भेजी जा रही है।

प्रधानमंत्री ने अपरोक्ष रूप से नकली नोटों के लिए पाक पर निशाना साधने के साथ ही कहा कि सरकार ने बड़ी संख्या में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है। मोदी ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार व काले धन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का मन बनाया है। इसके तहत हमने यह कठोर कदम उठाया है।

500 और 1000 की नोट बंद, पेट्रोल पंप और एटीएम पर जुटी भीड़

https://www.sabguru.com/what-pm-modi-said-to-country-before-ban-on-500-1000-note/