Home Rajasthan Pali पैपा ने सहकार उमंग और सेवाभिनंदन समारोह मनाया

पैपा ने सहकार उमंग और सेवाभिनंदन समारोह मनाया

0
पैपा ने सहकार उमंग और सेवाभिनंदन समारोह मनाया

paliokj

बीकानेर। प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस ( पैपा ) द्वारा सोसायटी एक्ट संबंधित विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला सहकार- उमंग और सेवाभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। राजस्थान में प्रथम बार आयोजित हुए इस नवाचार के माध्यम से बीकानेर सहित अनेक स्थानों से आए निजी स्कूल संचालकों ने नवीन जानकारियां हासिल की।

पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक मोहता भवन में आयोजित हुए इस भव्य और यादगार कार्यक्रम में बीकानेर नगर के साथ साथ नागौर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, अलवर, अनूपगढ, घड़साना, खाजूवाला, कोलायत इत्यादि स्थानों से लगभग 400 निजी स्कूलों के संचालक सम्मिलित हुए।

समारोह में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जस्सूसर गेट के वरिष्ठ अध्यापक मुकेश शर्मा का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन स्वरूप शर्मा को ग्यारह किलो की माला पहनाकर, सेवाभिनंदन पत्र, शॉल, श्रीफल, साफा, पेनसेट और स्मृति उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने शर्मा को विशेष रूद्राक्ष की माला पहनाई। कुमारी शानू और लक्ष्मी राजपुरोहित ने अतिथियों का तिलकार्चन किया।

अविनाश जोशी ने सेवाभिनंदन पत्र का वाचन किया और हरविन्द्र सिंह कपूर ने शर्मा का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक तरविंद्रसिंह कपूर ने बताया कि सोसायटी एक्ट से संबंधित कार्यशाला में रजिस्ट्रार, संस्थाएं, बीकानेर के उप रजिस्ट्रार विनोद चौबदार ने मुख्य वक्ता के रुप में सोसायटी एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की और अनेक सवालों और शंकाओं का समाधान बताया।

उपनिदेशक बीकानेर मंडल, ओमप्रकाश सारस्वत ने ऐसे आयामों की जमकर तारीफ़ करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से हम हमारी शंकाओं का समाधान पा सकते हैं तो नई जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं।

paaala

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, हेमेंद्र कुमार उपाध्याय ने पैपा संस्था की गतिविधियाें को बहुत ही कारगर बताते हुए ऐसे आयामों की निरंतरता पर बल दिया। स्कूल शिक्षा परिवार के महासचिव अनिल शर्मा ने सोसायटी एक्ट और फीस एक्ट संबंधित जानकारी प्रदान की और इस आयोजन को सुपर सक्सेसफुल बताया।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, भूपसिंह तिवाडी और विजय सोनगरा ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए। प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने पैपा के उद्देश्यों और संविधान के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।

पैपा के बीकानेर संयोजक घनश्याम साध ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए रचना सोलंकी और रवि अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। आरटीई के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने पर जगदीश ढाका का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत की प्रस्तुतियां देने वाले गायकों डॉ. इकबाल, सलीम शेख और हसन अली को भी स्मृति प्रतीक प्रदान कर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शंखनाद करने वाले ख्याति प्राप्त शंखवादक कन्हैयालाल सेवग ‘मामाजी’ को भी स्मृति प्रतीक व माला द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अभयसिंह टाक ने किया। स्वागत संबोधन घनश्याम साध ने दिया जबकि तरविंद्रसिंह कपूर ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

रमेश बालेचा, अभय सिंह टाक, रघुनाथ बेनीवाल, सवाईसिंह राजपुरोहित, बालकिशन सोलंकी, नंदकिशोर कच्छावा, योगेश सांखला, चंपालाल प्रजापत, सुंदरलाल रामावत, ओमदान चारण, मनोज राजपुरोहित सहित टीम पैपा ने विभिन्न जिम्मेदारियां बखूबी निभाई।