Home Entertainment Bollywood 16 साल की उम्र में ये हसीना बन गई थी हजारों दिलों की चाहत

16 साल की उम्र में ये हसीना बन गई थी हजारों दिलों की चाहत

0
16 साल की उम्र में ये हसीना बन गई थी हजारों दिलों की चाहत
birthday special : Dimple Kapadia turns 60
birthday special : Dimple Kapadia turns 60
birthday special : Dimple Kapadia turns 60

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया उन अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने नायिका की परम्परागत छवि को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डिंपल ने चार दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 75 फ़िल्मों में अभिनय किया है।

8 जून 1957 को जन्मीं डिंपल उम्र के 60 पड़ाव पार कर लेने के बाद भी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। चालीस साल पहले डिंपल कपाड़िया ने मात्र 16 साल की उम्र में अपने कॉन्फिडेंस, टैलेंट और अभिनय के बल पर वो स्टारडम हासिल कर लिया था कि उन्हें चाहने वालों की लाइन लग गई।

गुजराती परिवार में जन्मी डिंपल कपाड़िया को फिल्मों में लाने का श्रेय राजकपूर को जाता है।सत्तर के दशक में वह अपनी फिल्म बॉबी के लिए नए चेहरों की तलाश कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने डिंपल को अपनी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

बॉबी, ऋषि कपूर की भी पहली फिल्म थी। वर्ष 1973 में प्रदर्शित फिल्म इस फिल्म में डिंपल टीन एज लड़की की भूमिका में दिखाई दी।

बॉबी की सफलता के बाद उन्हें कई फिल्मों में काम करने के प्रस्ताव मिले लेकिन उन्होंने इन सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया और अभिनेता राजेश खन्ना से शादी कर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

बॉलीवुड की हॉट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
लाइफ स्टाइल की खबरें पढना न चूके, यहां क्लीक करें
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए क्लीक करें

वर्ष 1984 में प्रदर्शित फिल्म जख्मी शेर से डिंपल ने फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक किया लेकिन यह फिल्म सफल नहीं हुई। वर्ष 1985 में डिंपल को एक बार फिर से ऋषि कपूर के साथ सागर में काम करने का अवसर मिला।

रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डिंपल ने अपने बोल्ड अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। सागर के बाद डिंपल की छवि फिल्म इंडस्ट्री में एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में बन गई।

वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म जांबाज इसका दूसरा उदाहरण बनी। वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म ‘जख्मी औरत’ डिंपल की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में उन्होंने एक इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था जिसका बलात्कार हो जाता है और वह अपराधियों से अपना बदला लेती है।

वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘लेकिन’ डिंपल की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। इस फिल्म से जुड़ा रोचक तथ्य है कि गायिक लता मंगेशकर ने इस फिल्म का निर्माण किया था। फिल्म में उनकी आवाज में ‘यारा सिली सिली’ गीत श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।

वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म ‘रूदाली’ डिंपल की महत्वपूर्ण फिल्मों में एक है। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में उन्होंने ‘शनिचरी’ नामक एक ऐसी युवती का किरदार निभाया जो तमाम दुख के बाद भी नहीं रो पाती है। हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई लेकिन अपने दमदार अभिनय से डिंपल ने दर्शकों के साथ ही समीक्षकों का भी दिल जीत लिया।

डिंपल अब तक तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी हैं। उन्होंने चार दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 75 फिल्मों में अभिनय किया है।

डिंपल के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों मे कुछ हैं, अर्जुन,एतबार ,काश, राम लखन, बीस साल बाद, बंटवारा, प्रहार, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश, क्रांतिवीर, दिल चाहता है, बीइंग सायरस, दबंग, कॉकटेल, पटियाला हाउस आदि।