Home Delhi ISI जो 60 सालों में नहीं कर सकी, वह BJP ने किया : केजरीवाल

ISI जो 60 सालों में नहीं कर सकी, वह BJP ने किया : केजरीवाल

0
ISI जो 60 सालों में नहीं कर सकी, वह BJP ने किया : केजरीवाल
BJP did what ISI could not in 60 years: Arvind Kejriwal
BJP did what ISI could not in 60 years: Arvind Kejriwal
BJP did what ISI could not in 60 years: Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तीन सालों में भारत को हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बांट दिया, जिसे पाकिस्तान व उसकी खुफिया संस्था आईएसआई 60 सालों में बांटने में नाकाम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा सपना हिंदुस्तान को हिंदुओं व मुस्लिम के आधार पर बांटना रहा है। जो लोग देश को हिंदुओं व मुस्लिम के आधार पर बांट रहे हैं, वे आईएसआई एजेंट हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि देशभक्ति का नकाब ओढ़े हुए यह लोग राष्ट्र विरोधी हैं। वे देश को कमजोर करना चाहते हैं। यही सपना पाकिस्तान देख रहा है, जिसे उसकी आईएसआई 60 सालों में नहीं कर सकी, उसे भाजपा ने तीन सालों में कर दिया।

सम्मेलन आम आदमी पार्टी की स्थापना के पांच साल पूरा होने पर हुआ। इसमें 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस सम्मेलन का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया। यहीं पर इंडिया अगेंस्ट करप्शन की अगुवाई अन्ना हजारे ने की थी, बाद में 2012 में आप पार्टी का गठन हुआ। इस सम्मेलन में मनीष सिसोदिया, आप प्रवक्ता आशुतोष, गोपाल राय, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता व दूसरे लोग भी मौजूद थे।

https://www.sabguru.com/aap-needs-to-find-right-way-forward-kumar-vishwas/