Home Northeast India Assam भाजपा का पलटवार, एआईयूडीएफ को कांग्रेस ने दिया 150 करोड़

भाजपा का पलटवार, एआईयूडीएफ को कांग्रेस ने दिया 150 करोड़

0
भाजपा का पलटवार, एआईयूडीएफ को कांग्रेस ने दिया 150 करोड़
bjp hits out at the Congress for its attacks on the offering Rs 150 crore to AIUDF
bjp hits out at the Congress for its attacks on the offering Rs 150 crore to AIUDF
bjp hits out at the Congress for its attacks on the offering Rs 150 crore to AIUDF

गुवाहाटी। असम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा 2016 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के साथ ही बयानबाजी का दौर तेज हो गया है।

बीते कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अंजन दत्त द्वारा भाजपा और एआईयूडीएफ के बीच चुनावी समझौते के तहत 150 करोड़ रुपए के डील पर भाजपा ने रविवार को जोरदार पलटवार किया है।

भाजपा के प्रभावशाली नेता व पूर्व मंत्री डा. हिमंत विश्वशर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस का लोगों को भ्रमित कर वोट लेने का पुराना इतिहास है। भाजपा के बढ़ते जनाधार से हतोत्साहित कांग्रेस ने रणनीति के तहत आरोप लगा रही है। जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

डा. विश्वशर्मा ने राजधानी के बाहरी इलाके चांगसारी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एआईयूडीएफ के साथ 150 करोड़ रुपए की डील की है। हाल के दिनों में मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और एआईयूडीएफ प्रमुख सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल के बीच कई दौर की बाचतीच मुख्यमंत्री के आवास पर हो चुकी है। यह बात सभी के सामने है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने पूर्व में इस बात को सार्वजनिक रूप से कहा भी था कि भाजपा को हराने के लिए सभी पार्टियों को महासूझबूझ के साथ चुनाव लड़ना चाहिए।

उन्होंने एआईयूडीएफ, अगप, वामपंथी पार्टियों, गण मुक्ति असम आदि को एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ने का आह्वान भी कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस द्वारा भाजपा पर एआईयूडीएफ के साथ अंदरूनी तौर पर समझौते की बात कहना पूरी तरह से बेमानी है।

ज्ञात हो कि राज्य में अचानक चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई है। सभी पार्टियों द्वारा अपने विरोधियों पर शब्दभेदी बाणों की बौछार हो रही है। इस कड़ी में कई नेताओं की जुबान भी फिसल रही  है। हालांकि अभी तक चुनाव आचार संहिता लागू नहीं है, इसलिए नेताओं को कुछ भी बोलने पर कोई रोक लगाने वाला नहीं है।