Home Delhi मोदी से मुलाकात के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे भाजपा के मेयर

मोदी से मुलाकात के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे भाजपा के मेयर

0
मोदी से मुलाकात के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे भाजपा के मेयर
BJP set to encash UP civic poll victory in Gujarat elections
BJP set to encash UP civic poll victory in Gujarat elections
BJP set to encash UP civic poll victory in Gujarat elections

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के 14 महापौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सभी महापौर व नगर पंचायत अध्यक्ष दिल्ली से सूरत जाएंगे जहां उनका गुजरात में तीन दिवसीय चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय, अमेठी नगर पंचायत और जायस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।

सभी मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं। मंगलवार को योगी के साथ वे पीएम आवास लोककल्याण भवन पर चाय के लिए जाएंगे। उनकी प्रधानमंत्री से लगभग 45 मिनट मुलाकात होगी।

पीएम से मुलाकात के बाद 12़ 30 बजे सभी मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष सूरत में प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे। इनके साथ योगी भी सूरत जाएंगे लेकिन शाम को वापस लखनऊ आ जाएंगे जबकि मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष पांच, छह और सात दिसंबर को गुजरात में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।