Home World Asia News भाजपा ने पाक से पूछा अनुपम खेर को वीजा नहीं देने का कारण

भाजपा ने पाक से पूछा अनुपम खेर को वीजा नहीं देने का कारण

0
भाजपा ने पाक से पूछा अनुपम खेर को वीजा नहीं देने का कारण
BJP term denial of visa to bollywood actor Anupam Kher by pakistan as unfortunate
BJP term denial of visa to bollywood actor Anupam Kher by pakistan as unfortunate
BJP term denial of visa to bollywood actor Anupam Kher by pakistan as unfortunate

नई दिल्ली। भाजपा ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को साहित्य महोत्सव के लिए वीजा नहीं दिये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। पार्टी ने कहा कि पाकिस्तान को इसका कारण स्पष्ट करना चाहिए।

केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि हर देश को इस बात का अधिकार प्राप्त है कि वह लोगों को वीजा से इनकार कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे कारण भी बताना चाहिए।

इसी तरह की भावनाओं से सहमति जताते हुए अन्य भाजपा नेता सुदेश वर्मा ने कहा कि अनुपम खेर कराची में एक साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेने जा रहे थे। कलाकारों को हमेशा प्रोत्साहित किया गया है, लेकिन उन्हें वीजा नहीं दिया गया। पाकिस्तान को इसके लिए एक वैध कारण तो देना ही चाहिए।

भाजपा नेता आरके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने अभिनेता अनुपम खेर को वीजा से इनकार करके विरोधाभासी संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जो पाकिस्तान की मानसिकता को दर्शाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here