Home Breaking फरीदाबाद निगम चुनाव में बीजेपी ने जीती 40 में से 30 सीटें

फरीदाबाद निगम चुनाव में बीजेपी ने जीती 40 में से 30 सीटें

0
फरीदाबाद निगम चुनाव में बीजेपी ने जीती 40 में से 30 सीटें
bjp win 30 out of 40 seat in faridabad municipal election
bjp win 30 out of 40 seat in faridabad municipal election
bjp win 30 out of 40 seat in faridabad municipal election

फरीदाबाद/चंडीगढ़। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। पार्टी सिंबल पर लड़ रही बीजेपी ने निगम के 40 वार्डों में से 30 वार्डों पर अपना कब्जा जमाया है।

10 वार्डों में निदर्लीय प्रत्याशी को जीत मिली है, जिसमें से 5 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी बताए जा रहे हैं। इस निगम चुनाव में बसपा का खाता भी नहीं खुला।

निगम चुनाव में मिली इस बड़ी जीत को बीजेपी पार्टी पदाधिकारी कहना है कि मतदाता ने उन्हें विकास के लिए वोट दिया है। मतदाताओं ने वोट देकर यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री ने कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक देश की आम जनता की भलाई के लिए ही किया।

जानकारी के अनुसार रविवार को संपन्न हुए नगर निगम चुनाव में लगभग 10, 29, 447 मतदाताओं में से 5,56,489 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों की मानें तो लगभग 56 प्रतिशत तक हुए, इस मतदान में छिटपुट घटनाओं को छोडक़र कोई बड़ी अप्रिय घटना सामने नहीं आई।

शाम 5 बजे मतदान समाप्त होने के कुछ देर बाद ही मतगणना शुरू हो गई, जिसमें शुरूआत से ही कई वार्डों से बीजेपी के प्रत्याशियों ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया। निगम के 40 वार्डों में से 30 पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। जबकि 10 वार्डों में निदर्लीय उम्मीदवार विजयी रहे।

हालांकि खबर लिखे जाने तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। अधिकारियों का कहना था कि कागजी खानापूर्ति के बाद फाइनल लिस्ट जारी किया जाएगा।

इन प्रत्याशियों ने हासिल की जीत

वार्ड नम्बर—-विजेता नाम——पार्टी

वार्ड-1——सपना डागर—–बीजेपी
वार्ड-2—– प्रियंका चौधरी—–बीजेपी
वार्ड-3—–जयवीर खटाना—–निर्दलीय
वार्ड-4—–शीतल खटाना—–निर्दलीय
वार्ड-5—–ललिता यादव——निर्दलीय
वार्ड-6—–सुरेन्द्र अग्रवाल—–बीजेपी
वार्ड-7—–वीर सिंह नैन——बीजेपी
वार्ड-8—–ममता चौधरी——बीजेपी
वार्ड-9—–महेन्द्र सरपंच——बीजेपी
वार्ड-10—–मनवीर भड़ाना—-बीजेपी
वार्ड-11—-मनोज नासवा—-बीजेपी
वार्ड-12—–सुमन बाला—–बीजेपी
वार्ड-13—–सुमन भारती—-बीजेपी
वार्ड-14—–जसवंत सिंह—–बीजेपी
वार्ड-15—–संदीप भारद्वाज—निर्दलीय
वार्ड-16—–राकेश भड़ाना—-निर्दलीय
वार्ड-17—–विकास भारद्वाज—–निर्दलीय
वार्ड-18—–रतन लाल———निर्दलीय
वार्ड-19—–सतीश कुमार——बीजेपी
वार्ड-20—–हेमा चौधरी——-बीजेपी
वार्ड-21—–जितेन्द्र भड़ाना——निर्दलीय
वार्ड-22—-जितेन्द्र यादव——बीजेपी
वार्ड-23—-गीता रक्षवाल——-बीजेपी
वार्ड-24—-सोमलता भड़ाना—–बीजेपी
वार्ड-25—-मुनेश भड़ाना——निर्दलीय
वार्ड-26—-अजय बैसला——बीजेपी
वार्ड-27—-देवेन्द्र चौधरी——-बीजेपी
वार्ड-28—-नरेश नंबरदार——बीजेपी
वार्ड-29—–नीतू भाटी—–निर्दलीय
वार्ड-30—-सुभाष अहूजा—बीजेपी
वार्ड-31—-छत्रपाल यादव—बीजेपी
वार्ड-32—-मनमोहन गर्ग—बीजेपी
वार्ड-33—-धनेश अधल्लखा—बीजेपी
वार्ड-34—–कुलबीर——-बीजेपी
वार्ड-35—–राकेश उर्फ कपिल डागर—बीजेपी
वार्ड-36—–दीपक यादव—–बीजेपी
वार्ड-37—–महेश गोयल—–बीजेपी
वार्ड-38—–ओमवती सैनी—बीजेपी
वार्ड-39—–हरप्रसाद गौड़—बीजेपी
वार्ड-40—-सविता तंवर—-बीजेपी