Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मॉडल ब्लैक चिना प्रेमी एवं रैपर मेशी से अलग हुईं - Sabguru News
Home Entertainment मॉडल ब्लैक चिना प्रेमी एवं रैपर मेशी से अलग हुईं

मॉडल ब्लैक चिना प्रेमी एवं रैपर मेशी से अलग हुईं

0
मॉडल ब्लैक चिना प्रेमी एवं रैपर मेशी से अलग हुईं
Blac Chyna, 29, 'dumps rapper Mechie, 24, for flirting with other woman
Blac Chyna, 29, 'dumps rapper Mechie, 24, for flirting with other woman
Blac Chyna, 29, ‘dumps rapper Mechie, 24, for flirting with other woman

लॉस एंजेलिस। मॉडल ब्लैक चिना अपनी नए प्रेमी एवं रैपर मेशी से अलग हो गई हैं। दोनों लगभग दो महीने तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

वेबसाइट डीएमजेट डॉट कॉम ने सूत्र के हवाले से बताया कि चिना सोशल मीडिया पर मेशी के लगातार फ्लर्टिग करते रहने से नाराज थीं।

एक महीने पहले ही मेशी ने अपने प्यार का इजहार करते हुए अपनी गर्दन पर चिना के नाम के शुरुआती अक्षरों का टैटू गुदवाया था।

सूत्र के मुताबिक चिना का सोमवार को मेशी के साथ जबरदस्त विवाद हुआ था। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर मेशी द्वारा अन्य महिलाओं के साथ फ्लर्ट किए जाने को लेकर लड़ाई हुई थी।