Home Haryana नेत्रहीन युवती ने फतह की 20 हजार फुट ऊंची चोटी

नेत्रहीन युवती ने फतह की 20 हजार फुट ऊंची चोटी

0
नेत्रहीन युवती ने फतह की 20 हजार फुट ऊंची चोटी
Blind madhvi garg climbs 20 thousand foot high peak
Blind madhvi garg climbs 20 thousand foot high peak
Blind madhvi garg climbs 20 thousand foot high peak

हिसार। दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो राहें खुद-ब-खुद आसान हो जाती हैं और इस कथन को चरितार्थ किया है हिसार में बैंक प्रबंधक पद पर तैनात नेत्रहीन मांडवी गर्ग ने जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति स्थित कनामो चोटी फतह कर ली है।

वह इस ऊंचाई तक पहुंचने वाली देश की पहली नेत्रहीन महिला पर्वतारोही बन गई हैं। मांडवी ने यह उपलब्धि सात दिन की मशक्कत के बाद गत 30 अगस्त को हासिल की थी। उन्होंने गत 24 अगस्त को दल के अन्य सदस्यों के साथ 20 हजार फुट ऊंची कनामो चोटी के लिए चढ़ाई शुरू की थी।

मांडवी जब ग्रेजुएशन कर रही थी तो रेटनाइटिस पिग्मेंटटोजा बीमारी के कारण उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी लेकिन इसके बावजूद उसने अपनी शिक्षा पूरी की। उसने गूगल पर अपनी समस्या का समाधान खोजा।

गूगल पर उसे एक सॉफ्टवेयर का पता चला जो स्क्रीन रीडिंग कर सकता है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर तीन महीने तक सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग ली जिसकी बदौलत वह कम्प्यूटर सेलफोन भी इस्तेमाल करती है।