Home Career Education नेत्रहीन छात्र ने जेआरएफ परीक्षा पास कर रचा इतिहास

नेत्रहीन छात्र ने जेआरएफ परीक्षा पास कर रचा इतिहास

0
नेत्रहीन छात्र ने जेआरएफ परीक्षा पास कर रचा इतिहास
Blind student creates history by qualifying JRF test
Blind student creates history by qualifying JRF test
Blind student creates history by qualifying JRF test

शिमला। 22 वर्षीय उमेश लुबना पहला ऐसा नेत्रहीन छात्र बन गया है जिसने हिमाचल प्रदेश में यूजीसी द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फैलोशिप जेआरएफ परीक्षा पास कर ली है। उसने ऐसा कर इतिहास रच दिया है।

लुबना राजनीतिक विज्ञान में एमए कर रहा है और वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का छात्र है। उसनेे सामान्य श्रेणी में यह परीक्षा पास की है।

लुबना की सफलता पर राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो रमेश ने उमेश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लुबना दूसरों के लिए प्रेरणा है और उसका भविष्य बहुत उज्ज्वल है।