Home Rajasthan Jaipur एमएनआईटी में रक्तदान शिविर, छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

एमएनआईटी में रक्तदान शिविर, छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

0
एमएनआईटी में रक्तदान शिविर, छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
Blood Donation and medical Camp in MNIT jaipur
Blood Donation and medical Camp in MNIT jaipur
Blood Donation and medical Camp in MNIT jaipur

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को एमएनआईटी के पूर्व छात्र संगठन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

एमएनआईटी के वीएलटीसी हॉल में लगाए गए इस शिविर में लोगों ने 250 यूनिट रक्तदान किया साथ ही यहां दांत और रक्त की जांच निशुल्क की गई।

इसके अलावा स्टीम सेल जागरुकता के लिए जीनबंधु संस्थान की ओर से शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को इसके बारे में जागरुक किया गया।

Blood Donation and medical Camp in MNIT jaipur
Blood Donation and medical Camp in MNIT jaipur

उन्होंने लोगों को बताया कि रक्त संबंधी बीमारी के लिए एक मात्र इलाज बॉन मेरो ट्रांसप्लांट है। इसके लिए संबंधित रक्तदान करने वाले को खोजना पड़ता है।

संस्थान ने भविष्य में लोगों की सहायता के लिए स्टीम सेल रजिस्ट्री कर 40 डॉनर्स का चयन किया है, जो भविष्य में किसी भी मरीज के काम आ सकते हैं।

इस दौरान राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने इस तरह के कार्यों के लिए संस्थान की जमकर तारीफ की और कहा कि समाज के बेहतरी के लिए अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कदम उठाए चाहिए।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश वर्मा, श्रीकांत गुप्ता और कई अन्य पूर्व छात्र मौजूद रहे।