Home Headlines प्रेमिका संग विवाद : पितृत्व जांच को तैयार बोलीविया के राष्ट्रपति

प्रेमिका संग विवाद : पितृत्व जांच को तैयार बोलीविया के राष्ट्रपति

0
प्रेमिका संग विवाद : पितृत्व जांच को तैयार बोलीविया के राष्ट्रपति
Bolivian President agrees to paternity test in scandal involving ex girlfriend
Bolivian President agrees to paternity test in scandal involving ex girlfriend
Bolivian President agrees to paternity test in scandal involving ex girlfriend

ला पाज। बोलीविया के राष्ट्रपति इवो मोराल्स अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए पितृत्व जांच कराने को तैयार हो गए हैं।

मोराल्स की पूर्व प्रेमिका ने उन्हें अपने बच्चे का पिता बताया है, जिससे मोराल्स ने इनकार किया है। अखबारों में मोराल्स के वकील के हवाले से छपी खबरों में यह बात कही गई है।

देश की एक अदालत ने यह आदेश दिया कि राष्ट्रपति को अपनी पूर्व प्रेमिका गैब्रिएला जपाटा के उन दावों का जवाब देने के लिए जांच से गुजरना होगा, जिसमें उसने राष्ट्रपति इवो मोराल्स को उसके बच्चे का वास्तविक पिता बताया है।

अखबार पैगिना सीएते ने राष्ट्रपति मोराल्स के वकील गैस्टन वेलासकुएज के हवाले से लिखा है कि इवो मोराल्स एक नागरिक हैं जो कानून का सम्मान करते हैं और अगर अधिकारी उन्हें तलब करते हैं तो वह जांच में जरूर शामिल होंगे।

राष्ट्रपति मोराल्स की पूर्व प्रेमिका गैब्रिएला जपाटा फिलहाल गबन और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के आरोप में जेल की सजा काट रही हैं।