Home Entertainment Bollywood बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं पूजा भट्ट

बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं पूजा भट्ट

0
बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं पूजा भट्ट
Bollywood filmmaker actress pooja bhatt celebrates her birthday
Bollywood filmmaker actress pooja bhatt celebrates her birthday
Bollywood filmmaker actress pooja bhatt celebrates her birthday

मुंबई। बहुमुखी प्रतिभा की धनी पूजा भट्ट ने न सिर्फ अभिनय बल्कि निर्माण और निर्देशन के तौर पर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है।

24 फरवरी 1972 को मुंबई में जन्मी पूजा भट्ट ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरूआत अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म डैडी से की। इस पिल्म में पूजा भट्ट के पिता की भूमिका अनुपम खेर ने निभायी थी। अपनी पहली ही फिल्म के जरिये पूजा भट्ट ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया।

वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ पूजा भट्ट के करियर की एक और सुपरहिट पिल्म साबित हुई। महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म में पूजा भट्ट के अपोजिट आमिर खान थे। फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म इट हैपेंड वन नाईट पर आधारित थी। फिल्म में पूजा भट्ट और आमिर खान ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीतकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया।

वर्ष 1991 में पूजा भट्ट की एक और सुपरहिट फिल्म सड़क प्रदर्शित हुई। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पूजा की जोड़ी संजय दत्त के साथ काफी पसंद की गई।वर्ष 1992 में पूजा भट्ट की ‘फिर तेरी कहानी याद आयी’ और ‘सर’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

वर्ष 1992 से वर्ष 1996 के बीच पूजा भट्ट ने तड़ीपार, चोर और चांद, नाराज, गुनहगार, अंगरक्षक, चाहत, हम दोनों जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय किया लेकिन सभी फिल्में टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुईं।

वर्ष 1997 में पूजा भट्ट ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख दिया और तमन्ना का निर्माण किया। इस फिल्म में पूजा भट्ट ने अभिनय भी किया। इस फिल्म के जरिये उन्होंने एक ऐसे हिजड़े के जिंदगी को पेश किया जो समाज के तमाम विरोध के बावजूद एक अनाथ लड़की का पालन पोषण करता है। हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास सफल नहीं हुई लेकिन समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म पूजा भट्ट निर्मित उत्कृष्ट फिल्मों में एक है।

वर्ष 1998 में पूजा भट्ट ने ‘जम’ और ‘दुश्मन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया। जम के जरिये पूजा भट्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई में हुए दंगे में एक परिवार की त्रासदी को रुपहले पर्दे पर पेश किया था। इस फिल्म में पूजा भट्ट ने अपने संजीदा किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘पाप’ के जरिये पूजा भट्ट ने निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। वर्ष 2012 में फिल्म ‘जिस्म 2’ के जरिये पूजा भट्ट ने सन्नी लियोनी को बॉलीवुड में लांच किया। पूजा भट्ट इन दिनों बतौर फिल्मकार फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here