Home Entertainment Bollywood कोर्ट ने महमूद फारूकी को अमरीकी छात्रा से दुष्कर्म का दोषी ठहराया

कोर्ट ने महमूद फारूकी को अमरीकी छात्रा से दुष्कर्म का दोषी ठहराया

0
कोर्ट ने महमूद फारूकी को अमरीकी छात्रा से दुष्कर्म का दोषी ठहराया
bollywood filmmaker Mahmood Farooqui held guilty of raping an American national
Mahmood Farooqui
bollywood filmmaker Mahmood Farooqui held guilty of raping an American national

नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत अदालत ने बॉलीवुड फिल्म ‘पीपली लाइव’ के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को 2015 में 35 वर्षीय अमरीकी महिला से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया है। अदालत इस मामले में दो अगस्त को सुनवाई करेगी।

पीड़िता कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है और अपने शोध के संबंध में ही भारत आई थी। उसकी रिसर्च गोरखपुर की गुरु गोरखनाथ यूनिवर्सिटी से जुड़ी थी। महमूद फारूखी भी गोरखपुर के रहने वाले हैं और इसी के कारण वह फारूख़ी के संपर्क में आई।

वह शोध कार्य में मदद के लिए 28 मार्च 2015 को दिल्ली में सुखदेव विहार स्थित आरोपी के घर गई, जहां फारूख़ी ने उसका यौन उत्‍पीड़न किया। पीडिता की शिकायत के बाद दिल्‍ली पुलिस ने फारूख़ी को गिरफ्तार किया था।

पीडिता ने पुलिस को दिए अपने एक बयान में कहा था कि जब यह घटना घटी, तब फारूख़ी नशे में थे। उसने कहा कि दुष्कर्म का विरोध उसने इसलिए नहीं किया क्‍योंकि उसे डर था कि उसकी भी 16 दिसंबर गैंगरेप केस की पीडि़ता की तरह हत्‍या कर दी जाए।