Home Latest news सीरिया में बम विस्फोट, चपेट में आई यात्री बस

सीरिया में बम विस्फोट, चपेट में आई यात्री बस

0
सीरिया में बम विस्फोट, चपेट में आई यात्री बस
bomb blast rips through passenger bus in Syria's Homs city
bomb blast rips through passenger bus in Syria's Homs city
bomb blast rips through passenger bus in Syria’s Homs city

दम। मध्य एशिया के होम्स शहर के पड़ोस में मंगलवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट की चपेट में एक यात्री बस आ गई जिसमें कई लोग हताहत हुए है। लेकिन अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। यह जानकारी प्रातीय राज्यपाल के कार्यालय ने दी।

वादी अलदहाब में एक मनोरंजन पार्क के निकट एक गोल चौराहे पर हुए विस्फोट की चपेट में एक यात्री बस भी आ गई। वादी अलदहाब सरकार समर्थक होम्स का पड़ोसी शहर है। यहां शिया मुस्लिमों की एक शाखा अलवाइट अल्पसंख्यक रहते हैं। सीरिया में शिया मुसलमानों का शासन है।

विदित हो कि पिछले सप्ताह होम्स शहर स्थित दो सुरक्षा मुख्यालयों में छह आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था जिसमें कम से कम 42 लोग मारे गए थे।

हमले की जिम्मेवारी अलाकायदा से जुड़े नुसरा फंट ने ली थी। यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब रूस और तुर्की की मध्यस्थता में सरकार और विद्रोही गुटों के प्रतिनिधि तीसरे चक्र की वार्ता करने को तैयार हैं।