Home Health ब्रेड के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी, जानिए

ब्रेड के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी, जानिए

0
ब्रेड के कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी, जानिए
Brad also has some advantages and some disadvantages, Know

Brad also has some advantages and some disadvantages, Know

ब्रेड ऐसी चीज़ हैं जो तुरंत ब्रेकफास्ट में मिल जाती हैं लेकिन इतनी ज्यादा खाई जाने वाली ब्रेड के बारे में शायद आपने ये कभी सोचा नहीं होगा कि ये भले ही आपका नाश्ता आसान बना देती हो, लेकिन ये आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। रोज़ ब्रेड खाने से कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इससे पहले कि आप अपनी इस आदत को जारी रखें, जान लीजिए ब्रेड के नुकसान।

कमर दर्द को 5 मिनट में दूर भगाने के लिए आजमाएं…

1) पोषण नहीं देता – आप अपने दिन की शुरुआत ऐसी चीज़ खाकर करते हैं वो आपको पोषण नहीं देती। जी हां, ब्रेड खाने से भले ही पेट भर जाता है लेकिन पोषण के नाम पर शरीर को कुछ भी नहीं मिलता। अगर आप रोज़ सुबह नाश्ते में महज़ ब्रेड लेते हैं तो आपको पोषण की कमी हो सकती है।
2) पचाने में मुश्किल – ब्रेड को पचाना बहुत मुश्किल काम है। इसमें एक तरह का लसलसापन होता है, जिसकी वजह से इसे पचाना आसान नहीं होता। रोज़ ब्रेड खाने से पाचन संबंधी बीमारी हो सकती है। ब्रेड से तो बेहतर यही कि आप परांठा या रोटी खा लें।
3) हाई सोडियम – ब्रेड में सोडियम काफी ज्यादा पाया जाता है। ये ब्‍लड प्रेशर और दिल की बीमारी का ख़तरा बढ़ाता है। अगर आप रोज़ ब्रेड खाते हैं, तो आपके शरीर में सोडियम लेवल काफी बढ़ चुका होगा। जल्द से जल्द अपनी इस आदत को बदल लीजिए।
4) वजन बढ़ाए – कहां तो आप अपना वज़न कम करने के लिए इतनी मेहनत करते हैं, कहां नाश्ते में ब्रेड खाकर खुद अपनी मेहनत पर पानी फेर देते हैं। दरअसल, ब्रेड को सुबह खाने से शरीर में बहुत ज्‍यादा कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है। उसके बाद आप दिन में 3-4 बार और कुछ न कुछ खाते हैं तो आप कैलोरी पर कंट्रोल नहीं कर पाते। अगर ये रोज़ का सिलसिला बन गया है तो इससे आपका वज़न बढ़ सकता है।
5) ब्लड शुगर बढ़ाए – ब्रेड ब्लड शुगर लेवल बढ़ाता है। अगर आपको डायबिटीज़ है तो आपको ब्रेड खाने से परहेज़ करना चाहिए। क्योंकि ये आपका ब्लड शुगर बढ़ाकर आपकी समस्या को गंभीर कर सकता है। शुगर लेवल बढ़ने से कई और बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
6) पिंपल और सड़े दांत – आपने सोचा भी नहीं होगा कि आपके चेहरे पर पिंपल का कारण आपकी ब्रेड भी हो सकती है। दरअसल, वाइट ब्रेड में सैच्‍यूरेटेड और ट्रांसफैट होता है जो कि शरीर में सीबम का उत्‍पादन अधिक मात्रा में करता है। इसकी वजह से ब्रेड खाने से मुंहासा होने की संभावना रहती है। साथ ही इसमें मौजूद स्टार्च आपके दांतों में सड़न भी पैदा करते हैं। इस वजह से आपको अपने बच्चों को ब्रेड खाने की आदत बिल्कुल नहीं डालनी चाहिए।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर