Home Breaking ब्राजील में राष्ट्रपति मिशेल टेमर के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन

ब्राजील में राष्ट्रपति मिशेल टेमर के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन

0
ब्राजील में राष्ट्रपति मिशेल टेमर के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन
Brazil President Michel Temer refuses to resign over corruption charges
Brazil President Michel Temer refuses to resign over corruption charges
Brazil President Michel Temer refuses to resign over corruption charges

ब्रासीलिया। ब्राजील में भ्रष्टाचार के आरोपों को सामना कर रहे राष्ट्रपति मिशेल टेमर के इस्तीफे की मांग को लेकर देशभर में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।

गुरुवार को राजधानी ब्रासीलिया और रियो डी जनेरियो के साओ पॉलो में सबसे बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। टेमर के इस्तीफे की मांग के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आम चुनाव जल्द कराने की मांग भी की।

ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा टेमर के खिलाफ जांच शुरू किए जाने के आदेश के कुछ घंटों बाद देशभर में ये प्रदर्शन शुरू हो गए।

सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास से जुड़े 2 अरब डॉलर के भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच की निगरानी कर रहे न्यायाधीश एडसन फचिन ने राष्ट्रपति के आचरण की जांच को मंजूरी दी।

हालांकि टेमर ने गुरुवार को विपक्षी पार्टी और अपने सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के सदस्यों द्वारा इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया था।

राष्ट्रपति आवास प्लानाल्टो से जारी एक संदेश में टेमर ने कहा था कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं फिर दोहराता हूं, मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। मेरी मांग है कि यह मामला पूरी तरह साफ होना चाहिए।