Home Sports Football ब्राजीलियाई फुटबाल दिग्गज काका ने संन्यास लिया

ब्राजीलियाई फुटबाल दिग्गज काका ने संन्यास लिया

0
ब्राजीलियाई फुटबाल दिग्गज काका ने संन्यास लिया
Brazilian star kaka announces retirement from international football
Brazilian star kaka announces retirement from international football
Brazilian star kaka announces retirement from international football

रियो डी जनेरियो। ब्राजील फुटबाल जगत के दिग्गज काका ने 35 साल की उम्र में फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी है। 2002 में ब्राजील के साथ फीफा विश्व कप जीतने वाले काका ने अपना अपना आखिरी मैच ओरलेंडो सिटी के साथ खेला।

एसी मिलान और रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी काका ने सोशल मीडिया पर फुटबाल जगत से अपने संन्यास की घोषणा की। काका ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा कि यह मेरी उम्मीद से कई बढ़कर था। शुक्रिया। मैं अब एक नए सफर के लिए तैयार हूं।

इस पर कई दिग्गज फुटबाल खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इसमें एसी मिलान के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी और कप्तान पाओलो माल्दिनी ने कहा कि मेरे दोस्त तुम्हारे साथ खेलना और जीतना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। हमने कई बेहतरीन साल साथ में गुजारे और मैं जानता हूं कि जिंदगी ने तुम्हारे लिए और भी बहुत कुछ छिपा रखा होगा।

ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए काका ने 95 मैच खेले हैं। उन्हें 2007 में फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

काका ने 2001 में साओ पाउलो में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 2003 में एसी मिलान के साथ जुड़ने के बाद उनके करियर को एक नई ऊचाई मिली।

मिलान के साथ छह साल के करियर में काका ने मिलान को स्कुडेट्टो (2003-04), सुपरकोप्पा इटालियाना (2004), यूईएफए सुपर कप (2007), फीफा क्लब विश्व कप (2007) और चैम्पियंस लीग (2007) खिताब जीते।

इसके बाद काका 2009 में 6.7 करोड़ यूरो में रियल के साथ शामिल हुए। उन्होंने रियल को कोपा डेल रे (2010-11) और स्पेनिश लीग (2011-12) खिताब जीतने में मदद की।

रियल मेड्रिड के कप्तान सर्गियो रामोस ने कहा कि शुक्रिया काका। आपके साथ इस सफर को साझा कर मैं भाग्यशाली रहा। आपकी नई परियोजना के लिए शुक्रिया। रियल के ही खिलाड़ी मोराटा ने कहा कि फुटबाल जगत काका को याद करेगा। आपने मुझे जो सिखाया उसके लिए शुक्रिया।