Home Latest news बच्चों के लिए ऐसे बनायें ब्रेड मैगी

बच्चों के लिए ऐसे बनायें ब्रेड मैगी

0
बच्चों के लिए ऐसे बनायें ब्रेड मैगी
bread maggi recipe in hindi

bread maggi recipe in hindi

2 मिनट में बनने वाली मैगी हर किसी को पसंद होती हैं। मैगी बच्चो सहित हर किसी को पसंद होती हैं। कभी कुछ झटपट खाने का मन होता हैं तो मैगी सबसे पहले याद आती हैं। आज हम आपको मैगी का दूसरा अंदाज़ बताने जा रहे हैं। आप मैगी को ब्रेड में भरकर खाया जाए तो ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। ब्रेड मैगी बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। बड़ी ही आसानी से इसे बनाकर तैयार किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं ब्रेड मैगी बनाने की विधि…..

ब्रेकफास्ट में बनाए पालक मशरूम सेन्डविच

सामग्री :-

ब्राउन ब्रेड – 6 स्लाइस
मैगी – 1 छोटा पैकेट
3 कलियां लहसुन
मक्खन – 1 चम्मच

VIDEO: पिता ने अपनी तीन बेटियों का रेप करा

विधि :-

सबसे पहले मैगी बनाकर तैयार कर लें, जब तक मैगी पक रही हैं तब तक ब्रेड रोस्ट कर लें।

अब प्लेट पर तीन रोस्टेड ब्रेड रखें और सभी में मक्खन और 1-1 कलियां लहसुन कद्दूकस करके डाल दें।

फिर तीनों ब्रेड पर मैगी रखें और ऊपर से 3 ब्रेड स्लाइस रखें। ब्रेड मैगी बनकर तैयार है इसे मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें।

यूँ बनाएं मूंगदाल कुल्फी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE