Home World Europe/America तीर्थयात्रा पर गई ब्रिटिश बहनों के सीरिया चले जाने का संदेह

तीर्थयात्रा पर गई ब्रिटिश बहनों के सीरिया चले जाने का संदेह

0
तीर्थयात्रा पर गई ब्रिटिश बहनों के सीरिया चले जाने का संदेह
British sisters and their nine children may have gone to Syria
husbands of British sisters
husbands of British sisters

लंदन। इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड शहर से सऊदी अरब की तीर्थयात्रा पर गई तीन बहनों के वहां से सीरिया जाने की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि उनके साथ इस दौरान नौ बच्चों भी थे। मंगलवार को जारी मीडिया रपटों में यह जानकारी मिली।

‘द गार्डियन’ के मुताबिक, इन तीनों लड़कियों का पता लगाने के लिए अपील की लगाई है। वेस्ट यॉर्कशायर के ब्रैडफोर्ड शहर में रहने वाले दाऊद के परिवार के 12 सदस्यों को पिछले गुरुवार को इंग्लैंड लौटना था। वे 28 मई को सऊदी अरब के लिए रवाना हुए थे। इन सदस्यों की उम्र तीन से 34 साल के बीच है।

British sisters and their nine children may have gone to Syria
British sisters and their nine children may have gone to Syria

अधिवक्ता बलाल खान ने कहा कि यह गंभीर चिंता की बात है कि वे सीरिया जा सकती हैं और यह भी संभव है कि वे तुर्की से सीरिया गई होंगी।

नौ बच्चों से उनके पिता का जब उनके परिवार से संपर्क नहीं हो सका तो वे बहुत चिंतित हो गए, और उन्होंने मुझे इस संबंध में जानकारी दी।

British sisters and their nine children may have gone to Syria
British sisters and their nine children may have gone to Syria

खान ने कहा कि पिता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनके बच्चों का जीवन खतरे में है। उनकी सबसे बड़ी चिंता बच्चों का स्वास्थ्य है। वे व्याकुल हैं, स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि नौ जून को इस परिवार के 10 सदस्य सऊदी अरब के मदीना से इस्तानबुल (तुर्की) के लिए एक विमान में सवार हुए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here