Home World Europe/America ब्रसेल्स पर गंभीर आतंकी खतरा, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ब्रसेल्स पर गंभीर आतंकी खतरा, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

0
ब्रसेल्स पर गंभीर आतंकी खतरा, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Brussels under security lockdown over serious and immediate terrorism threat
Brussels under security lockdown over serious and immediate terrorism threat
Brussels under security lockdown over serious and immediate terrorism threat

ब्रसेल्स। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में गंभीर आतंकवादी खतरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था शनिवार को चाक-चौबंद कर दी गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय संकट केंद्र ने अपने आतंकवाद संबंधी अलर्ट को भी सर्वोच्च स्तर पर कर दिया।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए हमले का एक संदिग्ध अभी तक पकड़ से बाहर है। सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरतते हुए ब्रसेल्स में सभी मेट्रो ट्रेन स्टेशनों को शनिवार को बंद रखा गया है।

बेल्जियम के राष्ट्रीय संकट केंद्र ने कहा कि पेरिस हमले के एक सप्ताह बाद शनिवार को राजधानी ब्रसेल्स में आतंक संबंधी अलर्ट को सर्वोच्च माने जाने वाले स्तर चार पर कर दिया जो ‘गंभीर एवं आसन्न खतरे’ का संकेत देता है।

यूरोप, पश्चिम एशिया और अमेरिका के अधिकारी यह पता लगाने के लिए प्रयासरत हैं कि सीरिया के इस्लामिक चरमपंथियों से जुड़े फ्रांसीसी और बेल्जियन हमलावरों के एक नेटवर्क ने किस तरह फ्रांस में भीषण हमलों की साजिश रची और उसे अंजाम दिया तथा अब तक कितने हमलावर फरार हैं।