Home Latest news कच्चे आम की चटनी खाने से होगी कई बीमारियां दूर

कच्चे आम की चटनी खाने से होगी कई बीमारियां दूर

0
कच्चे आम की चटनी खाने से होगी कई बीमारियां दूर
know the benefits of raw mango in summer season

know the benefits of raw mango in summer season

अभी वैसे भी गर्मी का मौसम चल रहा हैं, ऐसे में कैरी की बंपर आवक हो रही हैं, ऐसे में हर रोज कच्चे आम की चटनी बनाकर सर्व कीजिए तो पसीना आने की समस्या से निजात मिलेगी।

ये दो आसन जो आपका फैट कम करने में करेंगे मदद

लेकिन इससे यूज लेने से पहले एक बार चिकित्सक से परामर्श जरूर लीजिए। चलिए आपको बताते हैं इसके लाभ के बारे में…

अगर किसी इंसान को ज्यादा पसीना आता हो उन्हें भी आम की चटनी खानी चाहिए। इससे पसीना कम निकलता है। आंखों, तलवों में जलन को ये कम करता है।

मीठे पेय पदार्थ याददाश्त के लिए नुकसानदेह

छोटे आम की चटनी का सेवन करने से कफ दूर होता है। इसकी तासीर ठंडी होती है। इसमें वात पित्त गुण होने कफ खत्म करता है। लेकिन चटनी खाने के बाद पानी का सेवन भी खूब करना चाहिए नहीं तो गैस की परेशानी पैदा हो जाती है।

रोज टहलने से मानसिक स्वास्थ्य तथा तनाव होगा नियंत्रण में

कच्चे आम की चटनी सेवन से भूख लगती है। आम तौर पर गर्मी में लोगों को खाने के प्रति अरुचि हो जाती है। भूख बढ़ाने में कच्चे आम की चटनी काफी असरदार होती है।

अनार के बडे-बडे लाभ,चाहे खाएं या इसका जूस पिएं…

कच्चे छोटे आम की चटनी खाने से कब्ज की परेशानी भी दूर होती है। इसमें गोल ब्लाडर से बाइल्ड जूस निकालने की क्षमता होती है इसी वजह से ये पाचन भी दुरुस्त रखता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE