Home Health Beauty And Health Tips आॅफिस में इन टिप्स को अपनाकर कर सकते है वजन कम

आॅफिस में इन टिप्स को अपनाकर कर सकते है वजन कम

0
आॅफिस में इन टिप्स को अपनाकर कर सकते है वजन कम
By taking these tips in the office you can lose weight
By taking these tips in the office you can lose weight
By taking these tips in the office you can lose weight

जब भी वजन कम करने की बात होती है तो लोगों के पास यही बहाना होता है कि उनका सारा दिन तो आॅफिस में गुजर जाता है। ऐसे में उनके पास एक्सरसाइज करने का समय ही नहीं होता। लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आॅफिस में ही एक्सरसाइज कर सकते हैं।

फलों के अधिक सेवन से अवसाद का खतरा

आॅफिस में कहीं भी आने-जाने के लिए लिफट का प्रयोग करना छोड दें। इसके स्थान प सीढियों का प्रयोग करें । इसकी मदद से आप अपना वजन आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं।

सावधान! देर तक न करें काम, वर्ना…

आॅफिस आते-जाते समय आप टेन या बस में बैठने के स्थान पर खडे रहने का प्रयास करें। इससे आप अधिक कैलोरी बर्न कर पाएगें।

कभी भी आॅफिस में घंटों एक स्थान पर न बैठे रहें। बेहतर होगा कि आप थोडी-थोडी देर में उठकर इधर-अधर टहलें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE