Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'मदर्स' की शूटिंग के दौरान भावुक हुईं जेनिफर लॉरेंस - Sabguru News
Home Entertainment ‘मदर्स’ की शूटिंग के दौरान भावुक हुईं जेनिफर लॉरेंस

‘मदर्स’ की शूटिंग के दौरान भावुक हुईं जेनिफर लॉरेंस

0
‘मदर्स’ की शूटिंग के दौरान भावुक हुईं जेनिफर लॉरेंस
Camera Angle Psychology Makes 'Mother!' All the More Disturbing
Camera Angle Psychology Makes 'Mother!' All the More Disturbing
Camera Angle Psychology Makes ‘Mother!’ All the More Disturbing

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने बताया कि हॉरर फिल्म ‘मदर्स’ की शूटिंग के दौरान वह भावुक हो गई थीं। 27 वर्षीय अभिनेत्री ने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के बारे में अपने अनुभव साझा किए।

फिल्म में लॉरेंस वेरोनिका की भूमिका में हैं। यह उनके प्रेमी डैरेन अर्नोफस्की द्वारा निर्देशित है। इसमें जेवियर बार्डेम भी प्रमुख भूमिका में हैं।

लॉरेंस ने कहा कि शूटिंग के दौरान मुझे भावनाओं की गहराई में जाना होना था, जो काफी मुश्किल था, जिसे मैं छिपाना या लंबे समय तक दूर रखना चाहती थी।

‘स्टारडस्ट’, द स्टोरी ऑफ अस और ‘द विजार्ड ऑफ लाइज’ के लिए पहचानी जाने वाली मिशेल फीफेर भी इसका हिस्सा हैं।