Home Headlines भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे की बैंक के विरूद्ध केस दर्ज

भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे की बैंक के विरूद्ध केस दर्ज

0
भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे की बैंक के विरूद्ध केस दर्ज

mumnu.jpg

मुंबई। भाजपा के कद्दावर नेता स्व. गोपीनाथ मुंडे के बेटी व सांसद प्रीतम मुंडे की बैंक वैद्यनाथ सहकारी नागरी बैंक के विरुद्ध सीबीआई ने 10.10 करोड़ रुपए बरामदगी पर शुक्रवार को मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने यह मामला बैंक के मैनेजर व कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह गुरुवार को पुलिस ने तिलकनगर इलाके में नाकाबंदी के दरम्यान कार में से 10.10 करोड़ बरामद किया था।

इसके बाद पता चला कि यह रकम वैद्यनाथ सहकारी नागरी बैंक की है। बैंक की संचालिका व भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे व उनकी बहन तथा ग्रामविकास मंत्री पंकजा मुंडे ने उस समय बरामद की गई रकम का सारा हिसाब उनके पास होने का दावा किया था।

इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में प्रीतम मुंडे द्वारा दी गई जानकारी की जांच की और प्रीतम मुंडे के दावे को आधारहीन पाया।

इसलिए सीबीआई ने शुक्रवार को इस मामले में वैद्यनाथ सहकारी नागरी बैंक के मैनेजर व कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया और इस मामले में पुणे मुंबई, औरंगाबाद तथा बीड़ में 11 स्थानों पर छापा मारा।

इस मामले की सघन जांच जारी है। हालांकि सीबीआई की इस कार्रवाई से पंकजा मुंडे व प्रीतम मुंडे की तकलीफ बढ़ती नजर आ रही है।