Home Bihar पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन आरोपी

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन आरोपी

0
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन आरोपी
cbi names ex RJD MP Shahabuddin as accused in journalist murder case
cbi names ex RJD MP Shahabuddin as accused in journalist murder case
cbi names ex RJD MP Shahabuddin as accused in journalist murder case

मुजफ्फरपुर। बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव हत्याकांड मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को आरोपी बनाया है। शुक्रवार को शहाबुद्दीन की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यहां विशेष सीबीआई अदालत में हुई।

सीबीआई के वकील शरद सिन्हा ने बताया कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बिहार में मुजफ्फरपुर की सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी हुई। यहां पूर्व सांसद तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि नौ जून तय की गई है। पूर्व सांसद को इस मामले में 10वां अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सीबीआई आरोप पत्र दाखिल करेगी। शहाबुद्दीन वर्तमान समय में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

उल्लेखनीय है कि 13 मई, 2016 की रात पत्रकार राजदेव रंजन की सीवान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी आशा यादव उर्फ आशा रंजन ने सीवान नगर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में कई लोगों की संलिप्तता सामने आई थी।

बाद में परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच सितंबर 2016 में सीबीआई को सौंप दी थी। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने इस हत्याकांड में शहाबुद्दीन के शामिल होने का आरोप लगाया था।