Home Delhi राजस्थान के एंबुलेंस घोटाले की जांच करेगी सीबीआई

राजस्थान के एंबुलेंस घोटाले की जांच करेगी सीबीआई

0
राजस्थान के एंबुलेंस घोटाले की जांच करेगी सीबीआई
CBI takes over ambulance scam case : top rajasthan congress leaders named
CBI takes over ambulance scam case : top rajasthan congress leaders named
CBI takes over ambulance scam case : top rajasthan congress leaders named

नई दिल्ली।सीबीआई ने राजस्थान में हुए एंबुलेंस घोटाले की जांच की जिम्मेदारी शुक्रवार को संभाल ली और राजस्थान पुलिस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट और दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के पुत्रों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले को फिर से दर्ज किया।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकारों की ओर से औपचारिक तौर पर अधिसूचना जारी किए जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने जांच का जिम्मा संभाला।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पिछले साल केंद्र से कहा था कि वह घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश दे। राजस्थान की सत्ता में भाजपा की वापसी के तुरंत बाद राज्य पुलिस ने पिछले साल जून महीने में प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें गहलोत, पायलट, रवि कृष्ण और कार्ती चिदंबरम को नामजद आरोपी बनाया गया था। रवि कृष्ण पूर्व केंद्रीय मंत्री वायलार रवि जबकि कार्ती चिदंबरम पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र हैं।

सीबीआई ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि एजेंसी ने एक निजी कंपनी के निदेशकों और लोक सेवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तकनीकी विशिष्टताएं जानबूझकर जोड़कर कंपनी के पक्ष में निविदा जारी करने में हुई कथित अनियमितता को लेकर मामला दर्ज किया गया।