Home Delhi सीबीआई कपिल मिश्रा की शिकायत का परीक्षण करेगी

सीबीआई कपिल मिश्रा की शिकायत का परीक्षण करेगी

0
सीबीआई कपिल मिश्रा की शिकायत का परीक्षण करेगी
CBI to examine Kapil Mishra's graft complaints
CBI to examine Kapil Mishra's graft complaints
CBI to examine Kapil Mishra’s graft complaints

नई दिल्ली। सीबीआई ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार में मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई तीन शिकायतों का परीक्षण और सत्यापन किया जाएगा।

आप ने निर्वाचन आयोग को चंदे की गलत जानकारी दी : भाजपा
ईवीएम का मुद्दा उठाकर ध्यान बंटाने की कोशिश : कपिल मिश्रा

सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर ने कहा कि सीबीआई को कपिल मिश्रा से अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के अन्य लोगों के खिलाफ रिश्वतखोरी और अनियमितता से संबंधित तीन शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

मिश्रा मंगलवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय पहुंचे और केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ अवैध धन का इस्तेमाल करने संबंधित तीन शिकायतें दर्ज कराईं। मिश्रा ने सीबीआई को सबूत के तौर पर तीन सीलबंद लिफाफे सौंपे।

उन्होंने आप नेताओं के विदेश दौरों पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध धन लिए गए और एमसीडी चुनाव के दौरान पार्टी ने टिकट बेचे।