Home Breaking NEET 2017 : सीबीएसई की याचिका पर 12 जून को होगी सुनवाई

NEET 2017 : सीबीएसई की याचिका पर 12 जून को होगी सुनवाई

0
NEET 2017 : सीबीएसई की याचिका पर 12 जून को होगी सुनवाई
Those found using fake caste certificates for education or employment will lose job and degree : Supreme Court
CBSE moves supreme court for stay of order against publication of NEET result
CBSE moves supreme court for stay of order against publication of NEET result

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की याचिका पर 12 जून को सुनवाई करेगा।

इससे पहले मद्रास उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (नीट) के परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद सीबीएसई ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था।

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल मनिंदर सिंह ने न्यायालय से मामले की जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया था जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अशोक भूषण की अवकाश पीठ सीबीएसई की याचिका पर सुनवाई करने को सहमत हो गई थी।

सर्वोच्च न्यायालय मद्रास और गुजरात उच्च न्यायालयों में लंबित पड़े राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा मामलों के हस्तांतरण संबंधी याचिकाओं पर भी सुनवाई करेगी।