Home Latest news उदयपुर की झीलों पर नजर रखेंगे सीसीटीवी कैमरे

उदयपुर की झीलों पर नजर रखेंगे सीसीटीवी कैमरे

0
उदयपुर की झीलों पर नजर रखेंगे सीसीटीवी कैमरे
fatehsagar udaipur
uit udaipur

कचरा डालने वालों पर भी कसी जा सकेगी लगाम

सबगुरु न्यूज. उदयपुर। झीलों के शहर उदयपुर की प्रसिद्ध फतहसागर व पिछोला झील को सीसीटीवी की नजर के दायरे में ला दिया गया है।

LED screen in UIT Udaipur

नगर विकास प्रन्यास उदयपुर ने पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनमें से तीन फतहसागर और दो पिछोला झील पर लगाए गए हैं। एक कैमरा स्वरूपसागर-फतहसागर लिंक नहर के यहां लगाया गया है तो दो कैमरे फतहसागर की पाल पर नजर रखेंगे। इसी तरह पिछोला झील के गणगौर घाट पर विपरीत दिशाओं में दो कैमरे लगाए गए हैं ताकि पानी और सड़क दोनों पर नजर रखी जा सके।

fatehsagar udaipur

 

यूआईटी परिसर में स्क्रीन लगाई गई है जिस पर लगातार इन कैमरों से आने वाले इनपुट को देखा जाएगा। इन कैमरों के लगने से झीलों में कचरा डालने वालों पर भी निगाह रखी जा सकेगी।