Home World सीरिया में युद्धविराम लागू

सीरिया में युद्धविराम लागू

0
सीरिया में युद्धविराम लागू
Cease-fire in Syria
Cease-fire in Syria
Cease-fire in Syria

अलेप्पो। रूस और अमेरिका के बीच हुए समझौते के तहत सीरिया में सोमवार सूर्यास्त से युद्धविराम लागू हो गया। हालांकि इस बात को लेकर संशय कायम है कि पांच साल से चल रहे संघर्ष में यह समझौता कब तक लागू रह पाएगा।

शुरूआत में 48 घंटे का युद्धविराम होगा, जो स्थानीय समयानुसार शाम में सात बजे से सीरिया में विभिन्न स्थानों पर लागू हो गया। युद्धविराम उन स्थानों पर लागू नहीं होगा, जहां इस्लामी स्टेट जैसे समूहों का कब्जा है।

संवाददाताओं के अनुसार, युद्धविराम लागू होने के बाद अलेप्पो शहर में गोलीबारी नहीं हो रही है।

उन्होंने बताया कि शाम सात बजे युद्धविराम लागू होने से करीब पांच मिनट पहले एक रॉकेट दागा गया।

युद्धविराम शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रपति अशर अल असद ने पूरे देश को आतंकवादियों से मुक्त कराने का संकल्प व्यक्त किया।