Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चैंपियन्स ट्राफी को खत्म कर देना चाहिए : रवि शास्त्री - Sabguru News
Home Sports Cricket चैंपियन्स ट्राफी को खत्म कर देना चाहिए : रवि शास्त्री

चैंपियन्स ट्राफी को खत्म कर देना चाहिए : रवि शास्त्री

0
चैंपियन्स ट्राफी को खत्म कर देना चाहिए : रवि शास्त्री
Champions Trophy must be scrapped says Ravi Shastri
Champions Trophy must be scrapped says Ravi Shastri
Champions Trophy must be scrapped says Ravi Shastri

मुंबई। पूर्व भारतीय आलराउंडर रवि शास्त्री को लगता है कि आईसीसी कई टूर्नामेंट आयोजित कर रही है और इसलिए चैंपियन्स ट्राफी के आयोजन की कोई जरूरत नहीं है जो एक जून से इंग्लैंड में शुरू होगी।

शास्त्री ने कहा कि अगर मेरी मानो तो पांच साल बाद 50 ओवरों की बहुत कम क्रिकेट होगी। आईसीसी के कई टूर्नामेंट हैं। किस खेल में इतने अधिक विश्व चैंपियन हैं।

भारतीय टीम के पूर्व निदेशक का मानना है कि चैंपियन्स ट्राफी के अस्तित्व से हर चार साल में होने वाले आईसीसी विश्व कप का महत्व भी कम हो रहा है।

शास्त्री ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं सड़क पर किसी से भी मिलता हूं और मुझसे पूछा जाता है कि कितने विश्व कप हैं यार। विश्व चैंपियन है कौन। जो कि सच्चाई है।

चैंपियन्स ट्राफी और विश्व कप दोनों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में आप विश्व कप का महत्व कम कर रहे हो।
उन्होंने कहा कि विश्व कप, टी20, टेस्ट क्रिकेट ठीक है। चैंपियन्स ट्राफी की क्या जरूरत है। आप क्या साबित करना चाहते हो। किसे पता है कि कौन जीता था।

अगर आप मुझसे पिछले 10-12 विश्व कप के विजेताओं के बारे में पूछोगे मैं बताउंगा लेकिन अगर आप मुझसे चैंपियन्स ट्राफी के पिछले तीन विजेताओं के बारे में पूछोगे तो मैं नहीं जानता। पिछले इंग्लैंड में 2013 में के बारे में बता दूंगा कि क्योंकि वह भारत ने जीता था।