Home Breaking इमाम ने फडणवीस को दी विवादित बयान नहीं देने की सलाह

इमाम ने फडणवीस को दी विवादित बयान नहीं देने की सलाह

0
इमाम ने फडणवीस को दी विवादित बयान नहीं देने की सलाह
chant bharat mata ki jai or leave india, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis alleged remark sparks row
chant bharat mata ki jai or leave india, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis alleged remark sparks row
chant bharat mata ki jai or leave india, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis alleged remark sparks row

नई दिल्ली। अखिल भारतीय इमाम संगठन (एआईआईओ) ने भारत माता की जय संबंधी विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी को गैर जरूरी बताते हुए उन्हें इस प्रकार के बयानों से बचने की सलाह दी है।

एआईआईओ के मुख्य इमाम उमर अहमद इलियासी ने रविवार को कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसी के पास भी यह तय करने अधिकार नहीं है कि इस देश में कौन रहेगा और कौन नहीं रहेगा। यदि आप लोगों को कुछ बातों के लिए मजबूर करते हैं तो यह घृणा को जन्म देगा। इस तरह के जिम्मेदार पदों पर आसीन लोगों को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए।

जानकारी हो कि वंदेमातरम के बाद इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने गुरुवार को भारत माता की जय के नारे को भी इस्लाम के खिलाफ बताते हुए इसे मुस्लिमों को न लगाने को कहा है।

फतवे में कहा गया है कि मुस्लमान अल्लाह के अलावा किसी की भी परस्तिश (इबादत) नहीं कर सकते। इसलिए मुसलमानों को भारत माता की जय नहीं बोलना चाहिए।

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत माता की जय नहीं बोलने वालों को इस देश में रहने का कोई हक नहीं। उन्होंने कहा कि किसी में हिम्मत है कि देश में रहते हुए भारत माता की जय नहीं कहे।

उन्होंने कहा कि किसी में हिम्मत है कि देश में रहते हुए भारत माता की जय न कहे। हमें भारत माता की जय कहना ही होगा।