Home Headlines जेजे अस्पताल से छगन भुजबल डिस्चार्ज, पहुंचे आर्थर रोड जेल

जेजे अस्पताल से छगन भुजबल डिस्चार्ज, पहुंचे आर्थर रोड जेल

0
जेजे अस्पताल से छगन भुजबल डिस्चार्ज, पहुंचे आर्थर रोड जेल
Chhagan Bhujbal backs Arthur Road Jail after discharged from JJ Hospital
Chhagan Bhujbal backs Arthur Road Jail after discharged from JJ Hospital
Chhagan Bhujbal backs Arthur Road Jail after discharged from JJ Hospital

मुंबई। भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद राकांपा नेता छगन भुजबल का जेजे अस्पताल में इलाज चल रहा था, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे वापस आर्थर रोड जेल पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि राकांपा नेता छगन भुजबल गत मार्च माह से आर्थर रोड जेल में बंद हैं। बीमारी के चलते उन्हें इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इलाज के बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज करके फिर आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि भुजबल की तबियत में उतार-चढाव चल रहा था और उसकी जांच की सुविधा जेजे अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी।

इसी बात को लेकर चर्चा थी कि उन्हें इलाज के लिए जेजे अस्पताल से हटाकर कहीं दूसरे अस्पताल में भेजा जाएगा।

अस्पताल के अधिष्ठाता तात्याराव लहाने ने कहा है कि भुजबल को अस्पताल से छुटटी दे दी गई है और उन्हें आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है।