Home Breaking फर्जी पासपोर्ट मामला : छोटा राजन, 3 अन्य को 7 साल कैद

फर्जी पासपोर्ट मामला : छोटा राजन, 3 अन्य को 7 साल कैद

0
फर्जी पासपोर्ट मामला : छोटा राजन, 3 अन्य को 7 साल कैद
Chhota Rajan, 3 others awarded 7 year jail term in Fake passport case
Chhota Rajan, 3 others awarded 7 year jail term in Fake passport case
Chhota Rajan, 3 others awarded 7 year jail term in Fake passport case

नई दिल्ली। सीबीआई की एक अदालत ने फर्जी पासपोर्ट मामले में मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन व तीन पासपोर्ट अधिकारियों को सात साल कैद की सजा सुनाई। लगभग 85 मुकदमों का सामना कर रहे छोटा राजन को फिलहाल एक मामले में दोषी ठहराया गया है।

फर्जी पासपोर्ट मामले में छोटा राजन को सजा सुनाने के अलावा, सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार गोयल ने अन्य दोषियों -पूर्व पासपोर्ट अधिकारी जयश्री दत्तात्रेय राहटे, दीपक नटवरलाल शाह और ललिता लक्ष्मणन को सात साल कैद की सजा सुनाई।

अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 15,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए राजन को सोमवार को फर्जी पासपोर्ट रखने का दोषी ठहराया गया था।

राजन के वकील अंशुमान सिन्हा तथा विजय कुमार ने अदालत से कहा कि उन्हें वह पासपोर्ट राज्य की तरफ से किसी के द्वारा दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मुवक्किल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और देश की मदद कर रहा है।

उन्होंने कहा कि छोटा राजन की जान को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से खतरा है। छोटा राजन ने इस आधार पर अदालत से सजा में उदारता बरतने की मांग की कि उसकी बाईपास सर्जरी हुई है और तीन बेटियां हैं, जो पढ़ाई कर रही हैं।

बचाव पक्ष के वकील एसपीएम त्रिपाठी ने यह दलील देते हुए शाह की सजा में उदारता बरतने की मांग की कि वह एक सेवानिवृत्त कर्मी हैं और उनकी पत्नी भी एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं और दोनों के बच्चे नहीं हैं। वकील ने कहा कि शाह कई बीमारियों से जूझ रहे हैं।

राहटे (65) तथा लक्ष्मणन (64) के वकील ने उनके उम्रदराज होने तथा कई बीमारियों से पीड़ित होने को लेकर सजा में नरमी बरतने का अनुरोध किया। वहीं, अभियोजन पक्ष ने दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की।

अदालत ने कहा कि पासपोर्ट अधिकारियों ने राजन को पासपोर्ट जारी कर अपने पद का दुरुपयोग किया। अदालत ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, पहचान बदलकर धोखा देने, दस्तावजों की धोखाधड़ी तथा आपराधिक षड्यंत्र के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत आठ जून, 2016 को छोटा राजन, जयश्री दत्तात्रेय राहटे, दीपक नटवरलाल शाह तथा ललिता लक्ष्मणन के खिलाफ आरोप तय किया था।

अदालत ने उन्हें भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आपराधिक कदाचार का भी दोषी करार दिया। सीबीआई ने अपने आरोप-पत्र में आरोप लगाया था कि छोटा राजन ने साल 1998-99 में राहटे, शाह तथा लक्ष्मणन के सहयोग से मोहन कुमार के नाम पर एक फर्जी पासपोर्ट जारी कराया।

राजन पर 85 से अधिक मामले हैं। ये मामले हत्या, वसूली, तस्करी तथा मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े हैं। सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों के अलावा छोटा राजन के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात में 70 से अधिक मामले लंबित हैं।

अंडरवर्ल्ड डॉन को 25 अक्टूबर, 2015 को इंडोनेशिया की पुलिस ने बाली में गिरफ्तार किया था, जिसे प्रत्यर्पण के बाद छह नवंबर, 2015 को भारत लाया गया।

यह भी पढें

लेटेस्ट पॉलीटिकल न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
आपके शहर की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें