Home Headlines जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा के भाई तसद्दुक ने मंत्री पद की शपथ ली

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा के भाई तसद्दुक ने मंत्री पद की शपथ ली

0
जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा के भाई तसद्दुक ने मंत्री पद की शपथ ली
Chief Minister of Jammu and Kashmir Mehbooba's brother Tasaddk took oath as minister Chief Minister of Jammu and Kashmir Mehbooba's brother Tasaddk took oath as minister
Chief Minister of Jammu and Kashmir Mehbooba's brother Tasaddk took oath as minister

Chief Minister of Jammu and Kashmir Mehbooba’s brother Tasaddk took oath as minister
Chief Minister of Jammu and Kashmir Mehbooba’s brother Tasaddk took oath as minister

जम्मू | जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई तसद्दुक हुसैन मुफ्ती ने गुरुवार को राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी)-भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) गठबंधन सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल एन. एन. वोहरा ने राजभवन के प्रांगण में तसद्दुक हुसैन मुफ्ती और जावेद मुस्तफा मीर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। दोनों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। तसाद्दुक मुफ्ती (45) एक प्रशिक्षित सिनेमेटोग्राफर हैं, जिनके काम को विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओमकारा’ में सराहा गया था। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पिता मुफ्ती मोहम्मद सैयद के 7 जनवरी 2016 को हुए निधन के बाद तसद्दुक अपनी मां व बहन को सहयोग देने के लिए लौट आए थे। वह इससे पहले मुख्यमंत्री की शिकायत सेल के प्रभारी थे। बडगाम जिले के छादोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और वरिष्ठ पीडीपी नेता मीर इससे पहले वर्ष 2015 में मुफ्ती मोहम्मद सरकार मेंकैबिनेट मंत्री थे। महबूबा मुफ्ती के वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। दोनों नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के बारे में गुरुवार को ही घोषणा की जाएगी। तसद्दुकमुफ्ती को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग दिए जाने की संभावना है।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE