Home World Asia News चीन ने पाक स्टॉक एक्सचेंज की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

चीन ने पाक स्टॉक एक्सचेंज की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

0
चीन ने पाक स्टॉक एक्सचेंज की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी
China acquires strategic 40 per cent stake in Pakistan Stock Exchange
China acquires strategic 40 per cent stake in Pakistan Stock Exchange
China acquires strategic 40 per cent stake in Pakistan Stock Exchange

नई दिल्ली। चीन-पाकिस्तान के बीच एक बड़ी आर्थिक साझेदारी हुई है। चीन की कंपनियों के समूह ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

सूत्रों के मुताबिक इसके लिए चीनी कंपनियों के समूह ने 85 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है। इस आर्थिक साझेदारी से चीन का पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था में दखल बढ़ेगा।

साथ ही चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा जो गुलाम कश्मीर से होकर जाता है, इस आर्थिक साझेदारी से प्रभावित होगा। क्योंकि अब ये दोनों देश इस पर और मजबूती से काम करेंगे, जो भारत के लिए चिंता का विषय है।

पाकिस्तानी वित्तमंत्री इशाक डार और चीनी प्रतिनिधियों के बीच इस पर हस्ताक्षर हुए। चीन की ओर से चाइनीज फाइनेंसियल फ्यूचर्स एक्सचेंज, शंघाई स्टॉक एक्सचेंज, शेनझेन स्टॉक एक्सचेंज सहित कई कंपनियां शामिल थी।

इसने अलावा पाक-चाइना फाइनेंशियल कंपनी और हबीब बैंक भी इस समझौते में शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि इसके बाद पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करेगा, जिससे गुलाम कश्मीर से होकर जाने वाले पाकिस्तान-चीन ऑर्थिक गलियारे के लिए पूंजी जुटाई जाएगी।