Home World Asia News चीन में 2020 तक वृद्धों की आबादी 24 करोड़ हो जाएगी

चीन में 2020 तक वृद्धों की आबादी 24 करोड़ हो जाएगी

0
चीन में 2020 तक वृद्धों की आबादी 24 करोड़ हो जाएगी
china elderly population will be 24 million by 2020
china elderly population will be 24 million by 2020
china elderly population will be 24 million by 2020

बीजिंग। चीन में आबादी को लेकर चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। चीन में 60 वर्ष या ज्यादा उम्र के लोगों की आबादी 2020 तक बढक़र 24 करोड़ हो जाएगी। यह कुल आबादी का 17 प्रतिशत होगा। इससे देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बोझ बढ़ेगा और साथ ही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के श्रमबल में कमी आएगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयोग के उप प्रमुख ल्यू क्यान ने बताया, ‘फिलहाल चीन की बुजुर्ग आबादी 22 करोड़ है, 2020 तक वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बढक़र 24 करोड़ हो जाएगी जो कुल आबादी का 17 प्रतिशत होगा।’

ल्यू ने कह, कि पुरानी बीमारियों के मामले में भी चीन को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ेगा। इस समय देश में 26 करोड़ लोग ऐसे हैं जो पुरानी से पीडि़त हैं। इस तरह की बीमारियों का चीन में होने वाली मौतों में 86 प्रतिशत का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि 2015 में चीन में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर खर्च 472 डॉलर रहा।