Home World Asia News चीन में 26 लड़कियों से रेप के दोषी शिक्षक को मौत की सजा

चीन में 26 लड़कियों से रेप के दोषी शिक्षक को मौत की सजा

0
चीन में 26 लड़कियों से रेप के दोषी शिक्षक को मौत की सजा
china executes teacher for rape and abuse of 26 children
china executes teacher for rape and abuse of 26 children
china executes teacher for rape and abuse of 26 children

बीजिंग। चीन के गांसू प्रांत में प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक को 26 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करने एवं यौन उत्पीडऩ करने के जुर्म में मृत्युदंड दिया गया है।


प्राथमिक स्कूल के शिक्षक रहे ली जिशुन को तियांशुई सिटी के इंटरमीडियट पीपुल्स अदालत ने मौत की सजा सुनायी जिसके बाद सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (एसपीसी) ने भी मौत की सजा पर मुहर लगा दी।

अदालत ने ली को वर्ष 2011 से 2012 के दौरान चार से 11 साल की उम्र की 26 लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का दोषी माना।


एक मीडिया रपट के मुताबिक, आरोपी शिक्षक ने लड़कियों की छोटी उम्र का फायदा उठाया और कक्षाओं तथा छात्रावास में वारदात को अंजाम दिया।

एसपीसी के एक न्यायाधीश ने कहा कि ली ने जो किया और उसका समाज पर जो असर पड़ा है उसके कारण उसे कठोर सजा दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here