Home Headlines बैडमिंटन : चीन ओपन से बाहर हुए प्रणॉय, सायना नेहवाल

बैडमिंटन : चीन ओपन से बाहर हुए प्रणॉय, सायना नेहवाल

0
बैडमिंटन : चीन ओपन से बाहर हुए प्रणॉय, सायना नेहवाल
China Open: Saina Nehwal, HS prannoy crash out in second round
China Open: Saina Nehwal, HS prannoy crash out in second round
China Open: Saina Nehwal, HS prannoy crash out in second round

फुझोउ। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल दूसरे दौर में मिली हार के कारण गुरुवार को चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपरसीरीज प्रीमियर से बाहर हो गईं। चौथी विश्व वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जीत हासिल कर सायना को बाहर का रास्ता दिखाया।

जापान की खिलाड़ी यामागुची ने 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना को 37 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-18, 21-11 से मात दी।

यामागुची और सायना का सामना अब तक पांच बार हो चुका है। ऐसे में इस जीत के साथ जापान की खिलाड़ी ने सायना के खिलाफ मुकाबलों का स्कोर 5-1 कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को अच्छी शुरुआत करते हुए सायना ने पहले दौर में 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी बीवेन झांग को 21-12, 21-13 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश हासिल किया था।

सायना की हार के बावजूद रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु के रूप में महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती अब भी बरकरार है।

उलटफेर का शिकार हो चीन ओपन से बाहर हुए प्रणॉय

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय को चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मिली हार के साथ ही पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। प्रणॉय को गुरुवार को हांगकांग के खिलाड़ी ली चेउक यियु के हाथों उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। विश्व के 50वीं वरीयता प्राप्त चेउक ने दूसरे दौर में 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रणॉय को 42 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से मात दी।