Home Breaking जब्त अमरीकी ड्रोन अपने पास रखे चीन, हमें नहीं चाहिए : ट्रंप

जब्त अमरीकी ड्रोन अपने पास रखे चीन, हमें नहीं चाहिए : ट्रंप

0
जब्त अमरीकी ड्रोन अपने पास रखे चीन, हमें नहीं चाहिए : ट्रंप
china stole american drone and let them keep it says us president elect trump
china stole american drone and let them keep it says us president elect trump
china stole american drone and let them keep it says us president elect trump

वाशिंगटन। अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन को जब्त अमरीकी ‘अंडरवाटर ड्रोन’ अपने पास रख लेना चाहिए।

ट्रंप ने चीन पर कटाक्ष करते हुए कहा ट्वीट किया कि हमें चीन को बता देना चाहिए कि हमें वह ड्राेन नहीं चाहिए जिसे चीन ने चुराया है- उन्हें यह अपने पास ही रखना चाहिए।

मालूम हो कि अमरीकी नौसेना के समुद्र के अंदर चलने वाले जिस अंडरवाटर ग्लाइडर को चीन ने दक्षिण चीन सागर में जब्त किया है।

इससे पहले अमरीका ने चीन से इस ड्रोन को वापस करने की मांग की थी। पेंटागन के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में कुछ अवर्गीकृत वैज्ञानिक आंकड़े एकत्रित करने के दौरान चीन की सीमा में प्रवेश कर गया था।

इसके पहले चीन के रक्षा मंत्रालय ने अमरीका की प्रतिक्रिया की आलोचना की थी।
चीन ने अमरीका पर इस मामले को ‘तूल’ देने का आरोप लगाया था। चीन ने अमरीका से ये भी कहा कि वो चीन के समुद्र में चौकसी का काम बंद कर दे।

चीन की ओर ये बयान अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ओर से ट्विटर पर दी गई प्रतिक्रिया के बाद आया था।