Home World Asia News चीन सितंबर में दुनिया की सबसे तेज ट्रेन शुरू करेगा

चीन सितंबर में दुनिया की सबसे तेज ट्रेन शुरू करेगा

0
चीन सितंबर में दुनिया की सबसे तेज ट्रेन शुरू करेगा
China to re launch world's fastest bullet train from September 21
China to re launch world's fastest bullet train from September 21
China to re launch world’s fastest bullet train from September 21

बीजिंग। चीनी अधिकारियों ने बताया कि चीन सितंबर में दुनिया की सबसे तेज ट्रेन का प्रक्षेपण करेगा। यह ट्रेन बीजिंग से शंघाई तक दूरी को एक घंटे तक कम करेगी।

ऐफे की रिपोर्ट के अनुसार, चीन रेलवे प्राधिकरण ने कहा, “कई सफल प्ररीक्षणों के बाद ‘फुकशिंग’ नामक यह ट्रेन सितंबर 21 से 350 से लेकर 400 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से दौड़ेगी।”

इस तरह की कुल सात ट्रेनों को प्रक्षेपित किया जाएगा जो दोनों शहरों के बीच 14 बार यात्रा करते हुए कुल 1,318 किलोमीटर तक का सफर तय दौड़ेगी।

यह ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली इसके पिछले संस्करण से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी से दौड़ेगी।

चीन में बने इस नए बुलेट ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें परिष्कृत अनुश्रवण प्रणाली का उपयोग किया गया है, जो आपातकाल के दौरान ट्रेन की रफ्तार को स्वत: धीमा कर देगा।

चीन में रेल का प्रसार विश्व में सबसे बड़ा है, जिसमें कुल वैश्विक आबादी के लगभग 60 प्रतिशत लोग सफर करते हैं।