Home Headlines चीनी भारोत्तोलक लोंग ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकार्ड

चीनी भारोत्तोलक लोंग ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकार्ड

0
चीनी भारोत्तोलक लोंग ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकार्ड
Rio Olympics 2016 : Chinese weightlifter Long Qingquan smashes 16 year old world record
Long Qingquan
Rio Olympics 2016 : Chinese weightlifter Long Qingquan smashes 16 year old world record

रियो डी जेनेरियो। रियो ओलम्पिक के भारोत्तोलन स्पर्धा में चीन के भारोत्तोलक लोंग ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लोंग ने तुर्की के बलिल मुत्लु के 16 साल पहले सिडनी ओलम्पिक खेलों में बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा।

लोंग ने ‘स्नैच’ में 137 किलोग्राम और ‘जर्क’ में 170 किलोग्राम का वजन उठाया। इस प्रकार से उन्होंने कुल 307 किलोग्राम का वजन उठाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।

चीन के 25 वर्षीय भारोत्तोलक और 2008 बीजिंग ओलम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता ने उत्तर कोरिया के ओम युन चाओल की चुनौती को पार किया।

स्वर्ण पदक जीतने के बाद लोंग ने कहा कि मैं काफी खुश और गौरवांन्वित हूं। मैं ओलम्पिक खेलों में दो लक्ष्य के साथ आया था। एक जीतने और दूसरा विश्व रिकॉर्ड बनाने और मैंने दोनों ही पूरे किए। चीन ने अब तक हुई स्पर्धाओं में कुल आठ पदक जीते हैं, जिसमें तीन स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।