Home World Asia News बच्चों की हत्यारिन चीनी महिला को मृत्युदंड

बच्चों की हत्यारिन चीनी महिला को मृत्युदंड

0
बच्चों की हत्यारिन चीनी महिला को मृत्युदंड
Chinese woman to death sentence for kindergarten food poisoning
Chinese woman to death sentence for kindergarten food poisoning
Chinese woman to death sentence for kindergarten food poisoning

बीजिंग। चीन के युन्नान प्रांत में किंडरगार्टन के दो बच्चों को विषाक्त स्नैक्स देकर जान लेने की आरोपी महिला को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई गई।

अदालत ने दोषी महिला झाओ जियानझी (45) को मौत की सजा सुनाते हुए उसे मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि के रूप में 72,722 युआन यानी 11,691 डॉलर के भुगतान का आदेश दिया।

क्यूबे काउंटी के जियाजिया किंडरगार्टन में 19 मार्च 2014 को दो-तिहाई बच्चों में विषाक्त पदार्थ खाने से होने वाली परेशानियों के लक्षण दिखाई दिए। इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई, अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए।

अदालत के बयान के मुताबिक, झाओ ने प्रतिशोध की भावना में बहर यह अपराध किया। उसने स्वीकार किया कि उसने स्नैक्स में जहर मिलाया था और खिड़की के जरिए इस विषैले जहर को कक्षा में फेंक दिया, जिसे देख बच्चे उस पर टूट पड़े।

किंडरगार्टन की शिक्षिकाओं ने झाओ को एक बार अपमानित किया था। वह इस सजा के खिलाफ अब ऊपरी अदालत में अपील करने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here