Home Sports Cricket दिल में छेद के ऑपरेशन के बाद उठाने लगा जिंदगी लुत्फ: क्रिस गेल

दिल में छेद के ऑपरेशन के बाद उठाने लगा जिंदगी लुत्फ: क्रिस गेल

0
दिल में छेद के ऑपरेशन के बाद उठाने लगा जिंदगी लुत्फ: क्रिस गेल
Chris Gayle Enjoy life after the operation could take heart in the hole
Chris Gayle Enjoy life after the operation could take heart in the hole
Chris Gayle Enjoy life after the operation could take heart in the hole

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। गेल वैसे जीवन का लुत्फ उठाने के लिए पहचाने जाते है। हमेसा मस्ती के मुंड में रहते है। गेल ने कहा, आस्ट्रेलिया में 2005 में दिल के आपरेशन के बाद उन्होंने जिंदगी का लुत्फ उठाना शुरू किया।

साल 2005 में वेस्टइंडीज के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिल में छेद के इलाज के लिए गेल का आपरेशन हुआ था और बहुत ही काम लोगों को इस बात का पता था । उनके माता पिता को भी सर्जरी होने के बाद इस बारे में जानकारी दी गई थी। सर्जरी के बाद गेल एडिलेड में तीसरे और अंतिम टैस्ट में नहीं खेल पाए थे और उन्होंने कहा कि इस आपरेशन के बाद ही उन्हें जीवन की अहमियत पता चली।

गेल ने आज यहां अपनी आत्मकथा ‘सिक्स मशीन’ के लांच के दौरान कहा कि किसी को नहीं पता कि आस्ट्रेलिया में उपचार के दौरान मुझे दिल में छेद के बारे में पता चला, मेरे माता पिता को भी नहीं। मुझे सर्जरी कराने के लिए बाध्य होना पड़ा और मैंने आपरेशन के बाद ही अपने माता पिता को इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उस समय मैंने जीवन की अहमियत पहचानी। यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला लम्हा था। इसके बाद मैंने अपने जीवन का पूरा लुत्फ उठाने का फैसला किया और अब भी ऐसा कर रहा हूं।