Home World Europe/America ब्रिटिश मंत्री से संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहीं पूर्व मॉडल कीलर नहीं रहीं

ब्रिटिश मंत्री से संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहीं पूर्व मॉडल कीलर नहीं रहीं

0
ब्रिटिश मंत्री से संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहीं पूर्व मॉडल कीलर नहीं रहीं
Christine Keeler, model at the centre of the Profumo affair, dies aged 75
Christine Keeler, model at the centre of the Profumo affair, dies aged 75
Christine Keeler, model at the centre of the Profumo affair, dies aged 75

लंदन। पूर्व ब्रिटिश मॉडल और एक ब्रिटिश राजनेता के साथ संबंधों को लेकर 1960 के दशक में सुर्खियों में रहीं क्रिस्टीन कीलर का निधन हो गया। वह 75 साल की थीं। यह जानकारी उनके परिवारवालों ने दी है।

गार्जियन की रपट के मुताबिक शीत युद्ध जब चरम पर था, तब किशोरवय मॉडल और नृत्यांगना कीलर का टोरी कैबिनेट मंत्री जॉन प्रोफ्यूमो और एक रूसी कूटनीतिज्ञ के साथ एक ही समय संबंध को लेकर 1963 में ब्रिटेन की राजनीति में भूचाल आ गया था। अपने संबंधों को लेकर संसद में झूठ बोलने पर प्रोफ्यूमो को आखिरकार इस्तीफा देना पड़ा था।

कीलर के पुत्र 46 वर्षीय सेमोर प्लैट ने गार्जियन को बताया कि फार्नबोरफ स्थित प्रिंसेस रॉयल यूनिवर्सिटी हॉस्टिल में सोमवार को उनका निधन हो गया। फेफड़े से संबंधित रोग से ग्रसित होने से वह कई महीने से बीमार थीं।

कीलर को वर्षो तक स्लोएन नाम से जाना जाता था। उन्होंने दो बार शादी की थी, लेकिन दोनों शादियों के बाद उनका तलाक हो गया था। उनके दो बेटे और एक पोती हैं।