Home Entertainment Bollywood सीआईडी निगरानी में होगी जैसलमेर में फिल्म बादशाहो की शूटिंग

सीआईडी निगरानी में होगी जैसलमेर में फिल्म बादशाहो की शूटिंग

0
सीआईडी निगरानी में होगी जैसलमेर में फिल्म बादशाहो की शूटिंग
CID to monitor shooting of film Badshaho in Jaisalmer
CID to monitor shooting of film Badshaho in Jaisalmer
CID to monitor shooting of film Badshaho in Jaisalmer

जोधपुर। विदेशी कलाकारों के साथ बिना अनुमति के फिल्म की शूटिंग के बाद विवादों में घिरी निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म बादशाहो की आगामी शूटिंग अब सीआईडी की निगरानी में होगी।

दरअसल, मिलन लूथरिया ने अजय देवगन और इमरान हाशमी के साथ विदेशी कलाकारों की जैसलमेर के प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र रनाऊ में शूटिंग करने की अनुमती केंद्रीय गृह मंत्रालय से मांगी थी। इस पर मंत्रालय ने सशर्त अनुमति दे दी है।

अब इस फिल्म की शूटिंग सीआईडी और पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में होगी। आपको बता दें कि जैसलमेर का रनाऊ गांव भारत-पाक सीमा से सटा हुआ आबादी क्षेत्र है और यहां किसी भी प्रकार की शूटिंग बिना अनुमति के नहीं की जा सकती।

बताया जा रहा है कि मिलन लूथरिया इस गांव में एक फाइट सीन शूट करने जा रहे हैं। शूटिंग की सशर्त अनुमति के बाद इमरान हाशमी के जैसलमेर पहुंच गए हैं।

वहीं अजय देवगन एक-दो दिन बाद जैसलमेर पहुंचेंगे। इससे पूर्व राजस्थान के जोधपुर समेत कई स्थलों पर इस फिल्म के दृश्य फिल्माए जा चुके हैं।